दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद की विधायकी गई, स्पीकर का बड़ा फैसला
Raaj Kumar Anand Disqualified: राज कुमार आनंद ने 12 अप्रैल को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अपर स्पीकर ने कहा है कि उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है.
![दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद की विधायकी गई, स्पीकर का बड़ा फैसला Raaj Kumar Anand disqualified from membership of assembly Says Speaker Ram Niwas Goel दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद की विधायकी गई, स्पीकर का बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/017a4285c3701136a5e857a4abce791f1718367645197124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raaj Kumar Anand Disqualified: दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है.
गोयल ने कहा, ‘‘उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 10 जून की तारीख दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसी नोटिस में उन्हें 11 जून को उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. उन्हें 14 जून को उपस्थित होने का एक और मौका दिया गया था, लेकिन वे नहीं आए. दिल्ली विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है.’’
बता दें कि 12 जून दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राज कुमार आनंद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया था.राज कुमार आनंद ने बीते 12 अप्रैल को अपना इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भेजा था.
दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के विधायक राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के बाद पार्टी पर जमकर निशाना साधना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया.
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के डर से ये कदम उठाया है. कुछ समय पहले आनंद के आवास पर केंद्रीय एजेंसी से छापेमारी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)