Delhi News: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. यहां बीजेपी ने सभी सात सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो इंडिया गठबंधन के तहत तीन सीटों पर कांग्रेस और चार पर आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी के अलावा बसपा ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. हालांकि यहां कुल 268 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है जिनके बीच छठे चरण में मुकाबला देखने को मिलेगा. 


उधर, दिल्ली के प्रत्याशियों की संपत्ति की बात करें तो सबसे अधिक संपत्ति दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के पास है जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. राज आनंद बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नई दिल्ली सीट से पर्चा भरा है. वहीं, उत्तर-पूर्व दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार उन प्रत्याशियों में है जिनके पास सबसे कम संपत्ति है. राज कुमार आनंद के पास 84 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जबकि कन्हैया कुमार के पास 11 लाख से कम चल और अचल संपत्ति है. 


निर्वाचन अधिकारी को मिला 367 हलफनामा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे ज्यादा 50 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है तो चांदनी चौक में 37, पूर्वी दिल्ली में 39, नई दिल्ली में 38, उत्तर -पश्चिम दिल्ली में 38, पश्चिमी दिल्ली में 38 और दक्षिणी दिल्ली में 38 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी को नामांकन से संबंधित 367 हलफनामा प्राप्त हुआ है. जिनकी स्क्रूटनी आज की जाएगी.


दिल्ली में 1.51 करोड़ से ज्यादा हैं मतदाता
वहीं, नौ मई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है जो प्रत्याशी नामांकन वापस लेना चाहता है उसे दो दिनों के भीतर फैसला करना होगा.. राजधानी दिल्ली में 1.51 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिन्हें 25 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है. हालांकि मंगलवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- आबकारी नीति मामला: कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई