राज कुमार आनंद ने इस्तीफा देने से ठीक पहले किया पोस्ट हटाया, शेयर किया था संजय सिंह का वीडियो
Raaj Kumar Anand Resigns: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राज कुमार आनंद ने पार्टी से इस्तीफा देने से ठीक पहले एक पोस्ट किया था, जिसमें सीएम केजरीवाल का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
Raaj Kumar Anand Resignation from AAP: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राज कुमार आनंद ने बुधवार 10 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब इस पार्टी में नहीं रहना चाहते. इस्तीफे से पहले ही उन्होंने सीएम केजरीवाल के समर्थन में एक पोस्ट किया था, जिसमें मोदी सरकार पर निशाना साधा गया था. यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया था. हालांकि, उन्होंने अब यह पोस्ट डिलीट कर दिया है.
दरअसल, राज कुमार आनंद ने संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो शेयर कर लिखा था, 'कितनी हास्यास्पद बात है कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री (भगवंत मान) और एक सांसद को मुलाकात के लिए टोकन नंबर दिया जाता है फिर मुलाकात को कैंसिल कर दिया जाता है. तिहाड़ जेल के अधिकारी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं.'
किस पार्टी में शामिल होंगे राज कुमार आनंद?
गौरतलब है कि राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद किसी और पार्टी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था. बुधवार को ही उन्होंने दो टूक कहा था कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी पर लगाया था आरोप
राज कुमार आनंद ने इस्तीफा देने के दौरान कहा था कि वह बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की वजह से मंत्री बने थे. उन्होंने कहा था कि आप में दलितों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. आप के शीर्ष नेताओं में कोई दलित नहीं है. पार्टी दलित विधायकों, पार्षदों और मंत्रियों का सम्मान नहीं करती. ऐसे में वह ठगा हुआ महसूस करते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, कुछ समय पहले ही राज कुमार आनंद के घर ईडी की रेड पड़ी थी और सौरभ भारद्वाज के दावे के मुताबिक, ईडी ने राज कुमार को 12 अप्रैल को पेश होने का नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली का पारा 39 पार, 10 अप्रैल रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट