Raaj Kumar Anand Resignation: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राज कुमार आनंद ने बुधवर 10 अप्रैल को पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ ही समय में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स का प्रोफाइल भी बदल लिया है. पहले जहां राज कुमार आनंद ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाकर लिखा था, 'मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल'. अब वहीं, उन्होंने अपनी तस्वीर लगाकर प्रोफाइल में 'पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर' लिख लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और खुद को इन सबसे दूर बता कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, हाल ही में उनके घर पर ईडी का छापा पड़ने की खबर आई थी. वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह दावा भी किया है कि राज कुमार आनंद को ईडी की ओर से 12 अप्रैल को पेश होने का नोटिस मिला था. इससे पहले ही उन्होंने आप से इस्तीफा दे दिया
इस्तीफे से पहले राज कुमार आनंद का एक्स बायो-
इस्तीफे के बाद राज कुमार आनंद का एक्स प्रोफाइल-
राज कुमार आनंद का दावा, किसी और पार्टी में नहीं होंगे शामिल
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एक ओर राज कुमार आनंद यह दावा कर रहे हैं कि वह किसी और पार्टी में शामिल होने नहीं वाले. वहीं, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह का दावा है कि आनंद जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वह ईडी की रेड से डर गए हैं और अब आप पर बेबुनियाद इल्जाम लगा रहे हैं.
इस्तीफे के समय पर क्या बोले राज कुमार आनंद?
दरअसल, राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा उस समय दिया जब कुछ समय पहले ही उनके घर पर ईडी की रेड पड़ी थी. वहीं, इस्तीफे से एक घंटे पहले तक वह सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन और मोदी सरकार का विरोध कर रहे थे. ऐसे समय में इस्तीफा देने की टाइमिंग पर राज कुमार आनंद ने कहा कि कल तक उनको ऐसा लग रहा था कि उनकी पार्टी (आप) और नेताओं को फंसाया जा रहा है, लेकिन हाई कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें लगने लगा है कि पार्टी की ही तरफ से कुछ गलत हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने बीते मंगलवार (9 अप्रैल) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट के खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया था. अब हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से वकील सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राज कुमार आनंद AAP छोड़ने के बाद किस पार्टी में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब