Delhi News: दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) के इस्तीफे के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली बीजेपी (BJP) का कहना है कि '' यह तो होना ही था. राज कुमार आनंद भ्रष्टाचार को लेकर आप की नीति से सहमत नहीं थे.'' बीजेपी ने कहा कि शुक्र है कि अब सीएम अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा उनकी पार्टी के लोगों को भी दिखने लगा है.
दिल्ली बीजेपी ने राज आनंद के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि ''आप नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने पार्टी से और पद से इस्तीफा दे दिया. राज कुमार आनंद भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की नीति से सहमत नहीं थे. साथ ही ये भी कहा कि AAP भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है. अब सोचिए, ये तो होने ही था. ''
आप नेताओं को दिख रहा केजरीवाल का असली चेहरा- बीजेपी
बीजेपी ने कहा कि एकतरफ शराब घोटाला करने वाले केजरीवाल हैं तो पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो दूसरी तरफ आप पार्टी के नेता हैं जो अपने लीडर के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.''
राज कुमार आनंद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है. उन्होंने कहा कि मैं इन भ्रष्ट आचरणों में अपना नाम नहीं जुड़वाना चाहता हूं."
राज आनंद ने सीएम ऑफिस को अपना इस्तीफा भेज दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि जो पार्टी दलितों के प्रतिनिधित्व से पीछे हट जाती है उसमें रहने का कोई औचित्य नहीं है. राज कुमार आनंद पटेल नगर से आप विधायक हैं.
आप की ओर से इस्तीफे पर आई यह प्रतिक्रिया
उधर, आप की भी प्रतिक्रिया इस मामले में आई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज के बाद एक सवाल बंद हो जाएगा कि ईडी के छापे के बाद पार्टी क्यों टूट जाती है. ईडी के जरिए आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. आज आप के एक-एक विधायक और मंत्री की परीक्षा है कि इस मुश्किल वक्त में कैसे साथ खड़े रहना है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा, नवंबर में ED ने मारी थी रेड