Raghav Chaddha News: राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी की केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राघव चड्ढा ने जम्मू और कश्मीर विनियोग (संख्या 3) विधेयक और विनियोग (संख्या 2) विधेयक पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार को टैक्स पर घेरा. उन्होंने कविता के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कविता के जरिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी हमला बोला.


सदन में राघव चड्ढा ने कहा केंद्र सरकार मल्टिपल टैक्स ले रही है. देश की आम जनता को इस टैक्स से राहत मिलनी चाहिए. राघव चड्ढा ने सदन में बताया कि एक आम आदमी एक ही वस्तु पर कई बार टैक्स देना पड़ता है. उदहारण के तौर पर जब पैसा कमाते हैं तो सरकार को टैक्स देते हैं. इसी कमाई से गाड़ी खरीदते हैं तो गाड़ी पर जीएसटी देते हैं.


 






उन्होंने सदन में आगे कहा, "जब गाड़ी खरीदते हैं तो सरकार रोड टैक्स वसूलती है, फिर रोड डेवलपमेंट सेस वसूलती है. इसके अलावा सरकार मोटर इंश्योरेंस पर भी जीएसटी लेती है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल भरवाने पर भी सेस लेती है और फिर जब गाड़ी सड़क पर चलाएंगे तो टोल टैक्स वसूलती है."


उन्होंने आगे कहा कि आज आम आदमी के लिए सबसे बड़ी समस्या टोल टैक्स बनती जा रही है. राघव चड्ढा ने कहा कि मंत्रियों और सांसदों को टैक्स नहीं देना होता है लेकिन आम आदमी हर जगह टोल टैक्स देना होता है. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि आम आदमी को हाईवे पर दो रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स देना पड़ता है.


ये भी पढ़ें


Vinesh Phogat Retired: विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास पर संजय सिंह का बड़ा बयान, 'उनके साथ हुई साजिशों...'