Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन और दिल्ली के सीएम के सियासी प्रभाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- 'अगर बीजेपी किसी से डरती है तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने सांसदों के निलंबन पर कहा कि मैं कहूंगा कि यह भारतीय लोकतंत्र में एक काला दिन है.'
बीजेपी नेताओं के सपने में आते हैं केजरीवाल
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, बल्कि यह कहना चाहूंगा कि यह लोकतंत्र को निलंबित करने जैसा है. उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि बीजेपी अगर किसी से डरती है तो वो सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. वे उन्हें कमजोर करना चाहती हैं. वो सोते जागते जागते बीजेपी नेताओं के सपने में आते हैं.
सांसदों का नहीं लोकतंत्र का निलंबन
जहां तक संसद से सांसदों के निलंबन का मसला है तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है. मैं, बेबाकी से कहना चाहूंगा कि यह कुछ सांसदों का निलंबन न होकर लोकतंत्र का सस्पेंशन हैं.
वकीलों से सलाह ले ED को देंगे जवाब
दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दूसरी बार सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी समन की बात पर उन्होंने कहा उनका विपश्यना कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव पहले से प्रस्तावित है. सीएम हर साल विपश्यना के लिए जाते हैं. इस बात को सभी जानते हैं. इसके बावजूद ईडी के नोटिस पर अपने वकीलों से सलाहकर उसका माकूल जवाब देंगे. इस मसले पर पार्टी रणनीतिक लिहााज से जवाब देगी.