Delhi Ordinance Bill: 'फर्जी हस्ताक्षर' मामले में राघव चड्ढा की BJP को दो टूक, बोले- 'बयान देने वाले सांसदों के खिलाफ करूंगा कार्रवाई'
Raghav Chadha Forged Signature Controversy: राघव चड्ढा ने BJP नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे कागज लेकर आएं, जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं.
Delhi News: 'दिल्ली सेवा बिल' को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में 'सियासी दंगल' जारी है. दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पर दिल्ली सेवा बिल के लिए प्रस्ताव में 'फर्जी हस्ताक्षर' का आरोप लगा रही है. इसी बीच राघव चड्ढा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया है.
'सांसदों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
चड्ढा ने कहा, 'नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की. लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं. मुझे उन सांसदों के खिलाफ कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे.'
कार्रवाई का करूंगा सामना, मेरी आवाज नहीं दबेगी
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ विशेषाधिकार का इसी सप्ताह यह दूसरा नोटिस है. यह अघोषित आपातकाल लगाने की कोशिश जैसी है. मैं, आपको बता दूं, मेरी आवाज दबेगी नहीं. मेरे खिलाफ जो भी कार्रवाई करनी है, कीजिए. मैं, हर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मीडिया के एक छोटे हिस्से ने मेरे खिलाफ गलत खबर चलाई है, उस पर कानूनी कार्रवाई करूंगा. कुछ सांसदों ने भी संसद के बाहर मेरे बारे में गलत बयान दिए हैं. उनके खिलाफ भी नियमानुसार विशेष अधिकार हनन की कार्रवाई करूंगा. जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाऊंगा.
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha News: 'BJP पूरी तरह से मेरे पीछे है', राघव चड्ढा बोले- 'इन्हें दिक्कत है कि 34 साल के युवा ने...'