(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Ordinance Row: राघव चड्ढा का बड़ा बयान, बोले- 'एलजी-गवर्नर के कार्यालयों को समाप्त कर देना चाहिए'
Centre Ordinance on Delhi: राघव चड्ढा ने कहा कि यह प्रवृत्ति देश के लिए खतरनाक है. मुझे लगता है कि राज्यपालों और उपराज्यपालों के कार्यालयों को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि यह एक औपनिवेशिक खुमारी है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. चड्ढा ने कहा, 'गैर-बीजेपी शासित राज्यों में यह चलन देखा जा रहा है कि एलजी या राज्यपाल के जरिए सरकारों/मुख्यमंत्रियों के अधिकार छीने जा रहे हैं. हाल ही में तमिलनाडु में राज्यपाल ने कहा कि विधायक (सेंथिल बालाजी) मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि सीएम के पास कैबिनेट चुनने का पूरा अधिकार है. यह प्रवृत्ति देश के लिए खतरनाक है. मुझे लगता है कि राज्यपालों और उपराज्यपालों के कार्यालयों को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि यह एक औपनिवेशिक खुमारी है.'
'अपनी सीमा लांघ रहे हैं राज्यपाल'
इससे पहले राघव चड्ढा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगातार 4 ट्वीट करते हुए इसी मुद्दे पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने लिखा, 'अनिर्वाचितों के अत्याचार का एक और मामला. तमिलनाडु के राज्यपाल ने एकतरफा टिप्पणी की है कि एक विधायक मंत्री के रूप में जारी नहीं रह सकता है. ऐसा कुछ जो अनसुना है. संवैधानिक रूप से, मंत्रिपरिषद मुख्यमंत्री का एकमात्र विशेषाधिकार है, राज्यपाल का नहीं. पंजाब, दिल्ली, बंगाल और तमिलनाडु में हाल की घटनाओं से पता चला है कि कुछ राज्यपाल जरूरत से ज्यादा अपनी सीमा लांघ रहे हैं. पंजाब में, राज्यपाल ने विधानसभा का बजट सत्र बुलाने से इनकार कर दिया था और इस आशय के कैबिनेट के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
'एलजी ने शासन को पंगु बना दिया'
इसी क्रम में बोलते हुए चड्ढा ने आगे कहा, 'दिल्ली में, एलजी ने लगातार और व्यवस्थित रूप से शासन को पंगु बना दिया है और चुनी हुई सरकार को पंगु बना दिया है. हम गैर-बीजेपी राज्यों में जो देख रहे हैं वह एक खतरनाक प्रवृत्ति है. राज्यपाल कानून से ऊपर नहीं हैं. भारत के लोग अपनी सरकारों का चुनाव करते हैं और राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह से बंधे होते हैं. अनिर्वाचित राज्यपालों की निरंकुशता अनियंत्रित नहीं होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें:- 'BJP वाले न राम के हैं न आम के', AAP नेता संजय सिंह बोले- 'इसलिए “नक्कालों” से सावधान'