Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल को  शराब नीति मामले में अदालत से जमानत मिलने पर सांसद राघव चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं!


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम को अदालत से जमानत मिलने का स्वागात किया. जमानत मिलने के तत्काल बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं आपको (सीएम अरविंद केजरीवाल) मिस कर रहा हूं."






शीर्ष अदालत का जताया आभार


राघव चड्ढा ने आगे एक्स पोस्ट में आगे लिखा है कि अंततः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला आज सुना दिया. दिल्ली के सीएम को जमानत पर रिहा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का का शुक्रिया!


आज जेल से बाहर आ जाएंगे केजरीवाल 


इससे पहले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था​ कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आएंगे . बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च  2024 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था. 


शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आकर पार्टी के पक्ष में धुआंधार प्रचार किया था. इसी मामले में आज दिल्ली के सीएम को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में नियमित जमानत दी है. अदालत के इस फैसले के बाद आज सीएम जेल से बाहर आ जाएंगे.


Exclusive: 'अरविंद केजरीवाल आज जेल से छूटेंगे,' abp न्यूज़ के कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया का दावा