Delhi News: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश कानून बिल (Delhi Ordinance Bill) के पेश होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'दिल्लीवाले सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से बहुत प्यार करते हैं. इसलिए ही 10 साल से उन्हें हर बार वोट देते आए हैं. ये राष्ट्र विरोधी बिल है, जो इस बिल के समर्थन करेंगे, देश उन्हें राष्ट्र विरोधी के नाम से याद रखेगा. जो बिल के खिलाफ हैं वो देशभक्त कहलाएंगे.'
विपक्षी दल INDIA को लेकर भी बोले चड्ढा
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को लेकर कहा कि सभी सांसद एकजुट है. राज्यसभा में कांटे की टक्कर होने वाली है. हम देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए ये लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि ये मात्र एक छोटे से बिल पर मतदान की बात नहीं है बल्कि ये एक धर्मयुद्ध है, जिसमें धर्म हमारे साथ है. और अच्छाई हमारे साथ है, सत्य हमारे साथ है अधर्म बुराई और असत्य बीजेपी के खेमें में है. और जब धर्म आपके साथ हो तो इस ब्रह्मांड की तमाम शक्तियां जिताने में लग जाती है. वहीं राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने के लिए उनका लोकतांत्रिक अधिकार छिनने के लिए बीजेपी ये कानून लेकर आई है.
संजय सिंह ने भी बीजेपी सरकार को घेरा
वहीं आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश कानून बिल को पेश करने को लेकर कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. राज्यसभा में यह बिल गिर जाएगा. संजय सिंह ने दावा किया है कि राज्यसभा में विधेयक के विरोध में मतदान करने वाले दलों के पास पर्याप्त संख्या बल है. उन्होंने दिल्ली अध्यादेश को विधेयक सुप्रीम कोर्ट के फैसले, संविधान और देश के संघीय ढांचे के खिलाफ बताया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Live: नूंह हिंसा में 22 FIR दर्ज, 15 गिरफ्तार, डिप्टी सीएम बोले- ऐसा हरियाणा में कभी नहीं हुआ