Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव ( Chandigarh Mayor Election) इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance ) का पहला चुनाव है. गठबंधन को बीजेपी (BJP) से पहला मुकाबला भी यही होगा. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत तय है. यह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) का टोन सेट करेगा. इससे यह तय होगा कि 2024 चुनाव में कौन जीतेगा?
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दावा कि 18 जनवरी होने जा रहा चंडीगढ़ मेयर चुनाव इंडिया गठबंधन का आगाज होगा. यह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कर्टेन रेजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. यह देश की रजनीति की तकदीर, तस्वीर, दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव होगा.
पहली बार होगा इंडिया बनाम बीजेपी चुनाव
चंडीगढ़ मेयर चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 की नींव रखेगा. चंडीगढ़ चुनाव में पहली बार इंडिया गठबंधन और बीजेपी का आमना सामना होगा. दोनों के बीच यह पहला चुनावी मुकाबला होगा. इस चुनाव को इंडिया बनाम बीजेपी के पहले चुनाव के नाम से जाना जाएगा. इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा.
चंडीगढ़ तक सीमित नहीं रहेगा चुनाव परिणाम का असर
इसके बाद इंडिया की जीत चंडीगढ तक सीमित नहीं रहेगा. इसका असर कश्मीर से कन्याकुमारी और मणिपुर से मुंबई तक जाएगा. जब जब टीम इंडिया का सामना देश और की दुनिया की किसी टीम से हुआ, हमेशा भारतवासियों ने इंडिया को जिताने का काम किया. 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद इंडिया का स्कोर होगा एक और बीजेपी का शून्य जिताएंगे. स्कोर कार्ड होगा इंडिया एक बीजेपी शून्य. साथ ही इस चुनाव का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचेगा.