Raghav Chadha on Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से ठीक पहले राघव चड्ढा चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जबसे अरविंद केजरीवाल का सरकार बनी है, जनता बिजली-पानी और दवाइयों पर महीने के लगभग 18 हजार रुपये बचा रही है. वहीं, अब जल्द ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये भी मिलने वाली हैं.
पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह कोशिश रहती है कि जनता के बीच से निकले साधारण परिवारों के लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री बनाया जाए.
'आम परिवार से बनाए गए विधायक और मंत्री'
राघव चड्ढा ने पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों को जनप्रतिनिधि बनाए जाने पर दबाव देते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी ने हमेशा साधारण परिवारों से विधायक, सांसद और मंत्री बनाए हैं. कुलदीप कुमार और मैं (राघव चड्ढा) इसका उदाहरण हैं."
राघव चड्ढा ने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता का आर्थिक भार कम करने की कोशिश कर रही है. बदले में पार्टी को केवल जनता का आशीर्वाद और वोट चाहिए. जबसे आम आदमी पार्टी सरकार में आई है, दिल्ली की जनता के हर महीने लगभग 18 हजार रुपये बच रहे हैं. ये बचत दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली-पानी, शिक्षा और दवाइयों के चलते हो रही है. महिलाएं भी बस के मुफ्त सफर से पैसे बचा पा रही हैं. वहीं, जल्द ही उन्हें हर महीने एक हजार रुपये भी मिलने वाले हैं."
'संसद में जनता की आवाज उठाने के लिए चाहिए एक और साथी'
कुलदीप कुमार का प्रचार करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, "कुलदीप कुमार आप में से ही एक हैं. वह कहीं नहीं जाएंगे. अगर वादे पूरे नहीं होते हैं तो हम कुलदीप कुमार का कान पकड़ कर सभी काम पूरे करवाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "संसद में जनता की आवाज अकेले उठाते-उठाते मेरा गला खराब हो रहा है. मुझे वहां एक ऐसा साथी चाहिए जो मेरे साथ मिलकर जनता की तकलीफों को सदन में रख सके. इसलिए मेरे छोटे भाई कुलदीप कुमार को वोट देकर संसद तक पहुंचाएं ताकि जनता की आवाज और तेज हो सके."
इंडिया गठबंधन पर राघव चड्ढा का बड़ा बयान
राघव चड्ढा ने कहा, "जब राहुल गांधी दिल्ली में वोट डालेंगे तो कांग्रेस के हाथ पर नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की झाड़ू पर बटन दबाएंगे. वहीं, जब अरविंद केजरीवाल वोट डालने जाएंगे तो कांग्रेस का बटन दबाएंगे. यही इंडिया गठबंधन की ताकत है."
जानकारी के लिए बता दें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार शाम 6.00 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. इंडिया गठबंधन के तहत इस बार दिल्ली की सात सीटों में से तीन पर कांग्रेस और चार पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Father Interrogation Live: सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ आज, AAP का BJP पर निशाना