Exclusive: 'आम आदमी 6 महीने केवल सरकार की जेब भरता है', ABP शिखर सम्मेलन में राघव चड्ढा का बड़ा बयान
ABP Shikhar Sammelan: इनकम टैक्स के संबंध में AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अधिकांश आय कर चुकाने में जाती है. दिल्ली चुनाव के मद्देनजर, उन्होंने आशा व्यक्त की कि आप को चौथी बार जीत मिलेगी.

ABP Shikhar Sammelan Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम 'एबीपी शिखर सम्मेलन' बड़ा बयान दिया. इनकम टैक्स को लेकर राघव चड्ढा ने कहा, 'अगर आप 100 रुपये कमा रहे हैं तो 50-55 रुपये टैक्स में चला जाता है. यानी अगर 12 महीने काम कर के 100 रुपये कमाते हैं तो सीधे तौर पर आप 6-7 महीने केवल सरकार की जेब भरने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आप सरकार को इतना पैसा देते हैं, तो क्या सरकार का यह फर्ज नहीं बनता कि आपको मूलभूत सुविधाएं दे?'
फिलहाल राघव चड्ढा ने दिल्ली चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं और लगातार रोड शो, रैली और जनसंबोधन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने उम्मीद जताई है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को चौथी बार भी आशीर्वाद देगी.
'दिल्ली में बिल्कुल कमजोर नहीं ब्रांड केजरीवाल'- राघव चड्ढा
क्या दिल्ली में मजबूत कही जाने वाली 'ब्रांड केजरीवाल' को इस बार कुछ धक्का लगा है? इस सवाल के जवाब में राघव चड्ढा ने कहा, "ब्रांड केजरीवाल अफवाहों के जरिए बना हुआ ब्रांड नहीं है. यह आवाम के भरोसे पर टिका एक ब्रांड है. यह एक शख्स के इर्द-गिर्द नहीं घूमता बल्कि वह एक नए प्रकार की राजनीति को रेखांकित करता है. अगर यह ब्रांड कमजोर हुआ होता, तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बीजेपी के बड़े-बड़े नेता दिल्ली में प्रचार करने क्यों आते?"
राघव चड्ढा ने आगे कहा, "अगर ब्रांड केजरीवाल दिल्ली में कमजोर हो गया है तो फिर बीजेपी और संघ के बड़े-बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली में सारी ताकत झोंक देने की क्या जरूरत पड़ती? लेकिन जिस प्रकार से जनता का प्यार और आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को मिलता नजर आ रहा है, यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे".
'AAP लेकर आई बुनियादी मुद्दे'
राघव चड्ढा ने कहा, "आज से पहले दिल्ली या देश में कब बिजली, पानी, शिक्षा या स्वास्थ्य पर चुनाव हुआ करता था? जबसे आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ, तबसे बुनियादी मुद्दों को लेकर राजनीति शुरू हुई और इसके इर्द-गिर्द चुनाव होने लगे और जनता इस आधार पर वोट देने लगी."
उप राज्यपाल पर आरोप लगाए जाते हैं कि दिल्ली सरकार की काम में वे रोड़े पैदा करते हैं. अगर चौथी बार भी केजरीवाल सरकार बनती है, तो भी एलजी वहीं रहेंगे. ऐसे में जनता आम आदमी पार्टी को क्यों वोट करे? इस सवाल के जवाब में राघव चड्ढा ने कहा, "बीते 10 साल में जनहित का कोई भी काम आम आदमी पार्टी ने पूरा किया है. कई प्रकार के व्यवधान या परेशानी आती रहती हैं, यह कभी एलजी के माध्य से होती हैं या फिर कोर्ट की टिप्पणी से भी हो सकती हैं. हालांकि, मायने यह रखता है कि आपकी काम करने की नीयत है या नहीं. राह में जितने भी कांटें आए हों, हमने सहे और जनता को काम डिलीवर किया. "
परेशानियों के बावजूद मिली मुफ्त बिलजी
आप सांसद ने कहा, "उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है कि दिल्ली सरकार के काम करने के बीच परेशानियां बहुत आईं, लेकिन जनता को मुफ्त बिजली या पानी मिलना बंद नहीं हुआ. महिलाओं को फ्री बस यात्रा और बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा आज भी मिल रही है. सरकारी स्कूल की गुणवत्ता बढ़ी, मोहल्ला क्लीनिक आलीशान हुए. अस्पतालों में फ्री इलाज आज भी हो रहा है. ये सभी बुनियादी चीजें हमने पूरी कीं. हमें काम कराना आता है और हम करा लेंगे."
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'बीजेपी की गुंडागर्दी से...', AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

