Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और मणिपुर की घटनाओं पर लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लॉ एंड आर्डर को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnatj Singh) द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा, 'AAP शासित राज्यों की चिंता करने के बदले, दिल्ली और मणिपुर की चिंता करने की जरूरत है.'


चड्ढा ने आगे कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था और पुलिस सीधे केंद्र सरकार के अधीन है. फिर भी यहां हर रोज हत्या, बलात्कार और डकैती हो रही है. दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. दिल्ली और मणिपुर दोनों में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है. दोनों की हालत खराब है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दिल्ली एलजी यानी केंद्र सरकार के पास है. ऐसे में पहले वहां पर ध्यान देने की जरूरत है.


हाल ही में हुई थीं ये बड़ी घटनाएं


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलको में साक्षी मर्डर केस, रामकृष्ण पुरम में घर में घुसकर दो महिला की हत्या, दिल्ली विश्वविद्यालय आर्यभट्ट कॉलेज के छात्र की मामूली बात पर हत्या, रोहिणी के भलस्वा डेयरी इलाके में एक युवक हत्या, दिल्ली करनाल बायपास इलाके में जहांगीरपुरी के पास एक फल विक्रेता की हत्या सहित कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी में इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन घटनाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए आप सांसद राघव चड्ढा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि आप दिल्ली में लॉ एंड आर्डर की चिंता करें. 


सीएम ने एलजी के सामने रखा था ये प्रस्ताव


इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 20 जून को 24 घंटे के अंदर चार लोगों की हत्या पर एलजी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन शिक्षा व स्वास्थ्य सरीखे जो काम थे, उसको उन्होंने ठीक कर दिया है. लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी एलजी और एमएचए की है. उन्होंने एलजी को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की सलाह दी थी. इस बात सीएम ने एलजी को पत्र भी लिखा था. सीएम केजरीवाल ने नेक सलाह दी थी कि दिल्ली के हालात को गंभीरता से लेते हुए उपराज्यपाल को दिल्ली कैबिनेट के साथ इस मसले पर चर्चा करनी चाहिए.


यह भी पढ़ेंः  Delhi Politics: मनीष सिसोदिया जेल में हैं, आपको कैसा लग रहा है? जवाब में जानें क्या बोल गए कुमार विश्वास