Delhi News: विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया (India) समन्वय समिति ( Coordination Committee) की बैठक के बाद राघव चड्ढा (Raghav chadha) का पहला बयान आ गया है. उन्होंने इंडिया समन्वय समिति (India Coordination Committee) की पहली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका दावा है कि BJP को ना INDIA से प्यार है, ना भारत से प्यार है, इन्हें सिर्फ सत्ता से प्यार है. सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर सकती है. 


महंगाई और बेरोजगारी पर जनता को करेंगे आगाह


आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि बीजेपी वाले सत्ता हासिल करने के लिए देश को मिटा भी सकते हैं. इससे आगे उन्होंने कहा कि बहुत जल्द INDIA के नेताओं की एक महारैली आयोजित की जाएगी. आगामी जनसभाओं व अन्य मंचों से देशभर में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मीडिया के ऐसे एंकरों की सूची बनाई जाएगी जो BJP की तरफ से एकतरफा पक्ष रखते हैं, जिन्हें गोदी मीडिया भी कहा जाता है.



देश का नाम बदलने को आतुर है BJP


राघव चड्ढा ने इंडिया समन्वय समिति की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल दलों के बीच जिन मसलों पर फैसले लिए गए हैं, उनको लेकर आम सहमति है. सभी मुद्दों पर सहमति  बन गई है. इंडिया अलायंस से बीजेपी बुरी तरह से डरी है. आज इंडिया अलायंस की एकजुटता को देखकर बीजेपी कांप रही है. भारतीय जनता पार्टी वाले आज इंडिया अलायंस से इतना डर गए हैं कि वो देश का नाम बदलने तक के लिए आतुर हैं. इससे पहले राघव चड्ढा ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार तय है. फिलहाल, सभी दल मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूती देने में लगे हैं। 


यह भी पढ़ें: Delhi MCD: MCD में फिर AAP-BJP के बीच तकरार के आसार! बजट के लिए अब तक नहीं बनी स्टैंडिंग कमेटी