आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में जीत के बाद पंजाब की पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों का नामांकन करा दिया है. इनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा से मौजूदा विधायक राघव चड्ढा का भी नाम है. अगर आप नेता राघव चड्ढा राज्यसभा जाते हैं तो चुनाव आयोग को अगले छह महीने में राजेंद्र नगर विधानसभा का उपचुनाव कराना होगा.


खबरों की मानें तो राघव चड्ढा का इस्तीफा नौ अप्रैल से पहले आने की संभावना है. क्योंकि विधायक पद के इस्तीफे के बाद ही वह वह राज्यसभा में शपथ लेंगे. राज्यसभा के लिए मतदान 31 मार्च को होगा. वहीं इस सीट पर होने वाला उपचुनाव दिल्ली के आगे की राजनीति पार्टी की भी पसंद बता सकता है. क्योंकि इस सीट पर अगर किसी पार्टी को जीत मिलती है तो साफ हो जाएगा कि दिल्ली की जनता अब किसे पंसद कर रही है.


दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी भी इस सीट पर जीत दर्ज करके विधनसभा में अपनी संख्या बढ़ाना चाहेगी. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी भी इस सीट पर वापसी करने के साथ मैदान में उतर सकती है. पिछले दो विधानसभा चुनावों से आप पार्टी ने राजेंद्र नगर सीट पर अपना कब्जा जमाए रखा है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा ने 20 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.


Delhi News: पंजाब फतह के बाद केजरीवाल की AAP के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं दिल्ली एमसीडी चुनाव


लगातार तीन बार बीजेपी ने राजेंद्र नगर सीट पर जीत की है दर्ज


दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर बीजेपी ने लगातार तीन बार सीट दर्ज की है. बीजेपी के नेता पूरन चंद्र त्यागी दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. पूरन चंद त्यागी ने इस सीट से साल 2003, साल 1998 और साल 1993 में जीत हासिल की थी. इसके बाद फिर राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी के आरपी सिंह ने जीत हासिल की थी.