Raghav Chadha Suspension: निलंबन की कार्रवाई पर संजय सिंह बोले- 'अगली बार फांसी का प्रस्ताव लाएं, हमें कोई परेशानी नहीं है'
Raghav Chadha Suspended: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इनके खिलाफ बोलेंगे उनकी सदस्यता खत्म कर देंगे. चाहे वो राहुल गांधी हों, राघव चड्ढा हो या संजय सिंह हों.
Delhi News: संजय सिंह के बाद अब राज्यसभा से आप सांसद राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया गया है. इस पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बेवजह सस्पेंड कर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उनको मणिपुर पर बोलना था, वहां हो रहा हत्या, दरिंदगी और महिलाओं के साथ हो रही बदसुलूकी पर बोलना था. उस पर क्या इस सरकार को जवाब नहीं देना चाहिये था? बजाय इसके वो संजय सिंह पर कार्रवाई कर रहे हैं. हम डरने वाले नहीं है. जो भी उनके ख़िलाफ़ बोलेंगे उनकी सदस्यता ख़त्म करेंगे. चाहे राहुल गांधी बोले या राघव चड्ढा या संजय सिंह, सभी की सदस्यता ख़त्म कर देंगे.
संजय सिंह ने कहा कि इनको (सरकार) डर सता रहा है, इसलिये सस्पेंड कर दिया. सदन में नहीं तो सदन के बाहर इनको नंगा करेंगे. मणिपुर रो रहा है और पीएम मोदी हंस रहे है. सदन में जिन चीजों पर जवाब देना चाहिये उसके अलावा पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं. हम पर कुछ भी करते रहिये. अभी सस्पेंड का प्रस्ताव लेकर आये हैं. अगली बार फांसी का प्रस्ताव लेकर आएं. हम डरने वाले नहीं हैं. हम चुप नहीं रहेंगे. इनके ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे.
राज्यसभा सभापति के मुताबिक दोनों सांसद विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सांसद हैं. राज्यसभा के नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह राज्यसभा के ऐसे सांसद हैं, जो बीते 12 सत्रों के दौरान 56 बार राज्यसभा के वेल में आए. उन्हें अभी तक अलग-अलग सत्रों के लिए सस्पेंड भी किया गया. बावजूद इसके उनके आचरण में कोई सुधार नहीं आया है. इसी को देखते हुए संजय सिंह के खिलाफ सख्त निर्णय लिया गया. वहीं, राघव चड्ढा को सदन में बार-बार गलत काम करने वाला व्यक्ति बताया गया है. संजय सिंह और राघव चड्ढा का निलंबन लंबे समय के लिए लागू रह सकता है. आम आदमी पार्टी के दोनों सांसद विशेषाधिकार कमेटी की रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से सस्पेंड रहेंगे.