Arvind Kejriwal Birthday: राघव चड्ढा ने बताया गुरु तो सिसोदिया ने कहा सर, इस अंदाज में AAP नेताओं ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. आम आदमी पार्टी के नेताओं सहित पीएम मोदी ने भी सीएम को बधाई दी है. आज सीएम केजरीवाल 54 साल के हो गए हैं.
Arvind Kejriwal Birthday: आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को 54 साल के हो गए. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने '' केजरीवाल के शिक्षा मॉडल'' की सराहना करते हुए ट्विटर पर एक खबर साझा की, जिसमें निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की जानकारी दी गई थी.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी बधाई
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा, '' निजी स्कूलों से स्थानांतरित होने वाले छात्रों का ब्योरा दिल्ली सरकार की (सफलता की) कहानी कहता है. यह अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल है, जो भारत को नंबर एक देश बनाने के लिए जरूरी है. जन्मदिन मुबारक हो अरविंद केजरीवाल सर.''
Must read… interesting testimonies of Delhi govt school students who shifted from private schools.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 16, 2022
This is @ArvindKejriwal model of education which is needed to make India, the number-one country.
Happy Birthday @ArvindKejriwal Sir. pic.twitter.com/8za8H1Lr9X
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया गुरु
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें अपना गुरु बताया. चड्ढा ने ट्वीट किया, '' दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले, राजनीति की परिभाषा बदलने वाले मेरे गुरु, दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. प्रभु आपको अच्छा स्वास्थ्य, लंबी आयु और ढेर सारी खुशियां दें, ऐसी प्रार्थना करता हूं.''
दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले, राजनीति की परिभाषा बदलने वाले मेरे गुरु, दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री @arvindkejriwal जी को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. प्रभु आपको अच्छा स्वास्थ, लम्बी आयु और ढेर सारी ख़ुशियाँ दें ऐसी प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/RJCmJlQUGL
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 16, 2022
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'' प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ''थैंक्यू सर.''
Birthday greetings to Delhi Chief Minister Shri @ArvindKejriwal Ji. I pray for his long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2022
बता दें कि हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को जन्मे केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं. वह दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं.