Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया गया. नांगलोई जाट से दो बार के विधायक रघुविंदर शौकीन को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 13 दिसंबर की शाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने तत्काल बाद उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला.
दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नवनियुक्त मंत्री रघुविंदर शौकीन ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की नहीं बल्कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. दिल्ली की स्थिति इस मामले में बहुत खराब है. मेरी विधानसभा फिरौती के लिए तीन फायरिंग की घटनाएं हुई हैं. रोशन हलवाई, राजमंदिर और जिम पर फायरिंग घटनाएं हो चुकी हैं. नांगलोई में इस तरह की घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं."
इसके अलावा, मंत्री रघुविंदर शौकीन ने कहा कि पहले विभाग अलॉट हो जाएं. उसके बाद मैं, देखूंगा, क्या करना जरूरी है. इससे पहले उन्होंने मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, "सबसे पहले मैं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं, मैं कोशिश उन पर खरा उतरूंगा."
सिसोदिया के करीबी हैं शौकीन
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आप सरकार में शुक्रवार को मंत्री बने रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. शौकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं. इससे पहले वह दो बार पार्षद भी रहे हैं.
आप सरकार से नजफगढ़ सीट से विधायक कैलाश गहलोत द्वारा मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद उन्हें आतिशी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. उन्हें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का करीबी भी माना जाता है. दिल्ली में जाट समुदायों के बीच रघुविंदर सिंह की अच्छी पकड़ है.
इस बार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल? CM आतिशी की सीट भी बता दी