Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले छठे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों और दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत जनता को अपने पक्ष में झोंक दी. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने 23 मई को दिल्ली की जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को संबोधित किया. 


उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में जीटीबी एन्कलेव दिलशाद गार्डन के डीडीए मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा,  'हमारी लड़ाई अम्बेडकर, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु और करोड़ों देशवासियों द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा की लड़ाई है. संविधान में सोच पुरानी है, लेकिन इसे सबकी सोच को साथ मिलाकर बनाया गया है. जिसे एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद बीजेपी खत्म कर देगी.' 


'देश को जो भी मिला वह संविधान से मिला'


उन्होंने कहा की देश का संविधान करोड़ों लोगों की सुरक्षा और अधिकारों को संरक्षित करने के लिए बनाया गया है, जिसे बचाने के लिए करोड़ो लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.संविधान से लोगों को आरक्षण मिलता है. चुनाव होते हैं और लोकतंत्र को इससे मजबूती मिलती है. 


पब्लिक सेक्टर, हरित क्रांति, सफेद क्रांति, टेलीकॉम, मनरेगा जो भी मिला है, सभी को संविधान से मिला है. वे संविधान को मिटने नही देंगे. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने एक वीडियो में कहा कि आरक्षण से देश को नुकसान हो रहा है, लेकिन कांग्रेस ने अपने मेनीफेस्टो में साफ कर दिया कि वे आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाकर इसे जारी रखेंगे.


'30 लाख खाली पदों को भरेंगे'


राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 5 न्याय और 25 गारंटी के तहत हम 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर सबसे पहले 30 लाख खाली पदों को भरेंगे. किसानों मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने की पहल करेंगे. अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना में स्थायी नौकरी देंगे. पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को स्थायी नौकरी दिया जाएगा. 


'हार के डर से पीएम पहुंचे यमुना पार'


कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में संविधान, लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परम्परा को बचाने के लिए ही इंडिया गठबंधन को बनाया गया है. कई बार विभिन्न राजनीतिक पार्टियां होने पर सहमति और असमति होती है, लेकिन एक बात तय है कि बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ, लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए सभी पार्टी एक साथ हैं. बीजेपी के सांसद ने 10 साल में 10 काम नहीं किए. आज लड़ाई काम करने वाले और न करने वालों के बीच है. 


कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री यमुना पार नहीं आए लेकिन अब हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री 10 साल के सांसद को बचाने के लिए जनसभा करने जरूर पहुंचे.


घर की महिला मुखिया को मिलेंगे 8500 रुपये 


सरकार बनने पर न्याय संकल्प पत्र के तहत हम 5 न्याय 25 गांरटियों को लागू करेंगे. महालक्ष्मी योजना के तहत हर घर की महिला मुखिया को 8500 रुपये मासिक दिए जाएंगे, जो सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच जाएंगे. इस दौरान लोगों से अपने और गठबंधन के समर्थन में वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग इतनी गर्मी में आए हैं, आने वाली 25 तारीख को एक बार फिर गर्मी को झेल लेना. ताकि बेरोजगारी झेलनी न पड़े. 


कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी ने किया मेट्रो का सफर, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात