नई दिल्ली: नए वर्ष में एक बार फिर से राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को दिल्ली से आगे बढ़ा रहे हैं. बीते 24 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली आकर रुकी थी. उसे एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. दक्षिण भारत से लेकर जम्मू कश्मीर तक की यात्रा पर निकले राहुल गांधी सभी वर्गों को साधने का प्रयास कर रहे हैं.मंगलवार को दिल्ली के उन इलाकों से भी राहुल गांधी की यह यात्रा गुजरेगी जहां अल्पसंख्यक वोटरों का खासा प्रभाव रहा है.दिल्ली के इन इलाकों में राहुल गांधी के स्वागत के लिए भी विशेष तैयारी की गई है. इन रास्तों से गुजरने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इसलिए भी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि दिल्ली का यह क्षेत्र हिंसक घटनाओं को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है .


दिल्ली के इन क्षेत्रों से गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा


दशकों से दिल्ली के अल्पसंख्यक वोटरों (मुसलमान) पर कांग्रेस पार्टी का बड़ा प्रभाव रहा है. यह जरूर है कि पहले से अब की तुलना में इसमें आम आदमी पार्टी की अधिक पकड़ देखी जाती है .आज अपने पुराने वोटरों को फिर से जोड़ने के उद्देश्य से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को दिल्ली के इन क्षेत्रों से होते हुए आगे बढ़ेंगे .इसमें सीलमपुर, एसडीएम कोर्ट चौक, जाफराबाद, मौजपुर, दयालपुर पुलिस स्टेशन गोकुलपुरी चौक होते हुए राहुल गांधी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ लोनी पहुंचेंगे.






राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कश्मीरी गेट स्थित जमुना बाजार के हनुमान मंदिर से की. इन जगहों पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के लिए स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन इलाकों में रूट डायवर्जन भी किया है.


दिल्ली के इन इलाकों में उमड़ी सकती है भारी भीड़


आज लगभग 10:00 बजे राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश की सीमा की तरफ आगे बढ़ेंगे. दिल्ली के अल्पसंख्यक इलाकों से उनकी यह यात्रा गुजरेगी. वहां कुछ प्रमुख क्षेत्रों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इन इलाकों में सीलमपुर और जाफराबाद प्रमुख हैं.दिसंबर में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में इन मुस्लिम बहुल इलाकों से कांग्रेस को अच्छे वोट मिले थे. अब देखना होगा कि राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से अपने पुराने मजबूत वोटर रहे अल्पसंख्यकों का दिल जीतने में कितने कामयाब होते हैं. 


ये भी पढ़ें


UP Politics: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंचेगी उत्तर प्रदेश, प्रियंका गांधी वाड्रा चलेंगी 120 किमी