Congress Protest At Raj Ghat: दिल्ली (Delhi) के राजघाट पर रविवार को कांग्रेस का 'संकल्प सत्याग्रह' (Sankalp Satyagraha) कार्यक्रम समाप्त हो गया है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजिल अर्पित की. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह समय जागने और एकजुट होकर उस भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक सरकार का मुकाबला करने का है, जो अपने खिलाफ उठ रही हर उस आवाज को खामोश करने की कोशिश कर रही है. पीएसयू बेचे जा रहे हैं, वे राहुल गांधी की संपत्ति नहीं हैं, बल्कि देश की संपत्ति हैं.
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि देश के सभी संसाधनों को एक व्यक्ति को बेच दिया जा रहा है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं, मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर है, लेकिन सरकार हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि उन्हें जेल में डाल दिया जाए, लेकिन मैं नहीं झुकूंगी. उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया और कहा कि जो व्यक्ति भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सद्भाव, एकता की बात कर रहा था, वह ऐसी किसी भी चीज के बारे में बात नहीं कर सकता जो देश के हित में नहीं है.
मेरे पिता का संसद में अपमान किया गया- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "पहले उन्होंने उन्हें पप्पू कहा, लेकिन वे नहीं जानते थे कि पप्पू कैंब्रिज और हार्वर्ड के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़े हैं, एक दिन पप्पू बर्फबारी और बारिश में भी लाखों लोगों के साथ चलने लगे, इसलिए उन्होंने फैसला किया उसे संसद से बाहर करो, ताकि वह सवाल न कर सके. आज से समय बदल जाएगा. मौजूदा शासन को गिराने के लिए पूरा देश एकजुट होगा, लोगों ने पहले भी निरंकुश शासकों को उखाड़ फेंका है. मेरे पिता का संसद में अपमान किया गया, मेरे भाई को मीर जाफर जैसे नाम दिए गए. बीजेपी के मंत्री संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं."
ये भी पढ़ें- Delhi News: खरीददारी के लिए फेमस दिल्ली के इस बाजार में हर हफ्ते होगा नुक्कड़ नाटक, MCD ने लिया ये फैसला