Delhi Election: सीलमपुर में राहुल गांधी की सभा में संदीप दीक्षित बोले, 'रोता हुआ CM चाहिए तो...'
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सीलमपुर में कांग्रेस ने जनसभा का आयोजन किया. संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ छल हुआ है.
Delhi Assembly Election 2025: सीलमपुर में राहुल गांधी की सभा से पहले नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपको हमारा सीएम रोता हुआ नहीं दिखेगा. दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने जिसे सीएम चुनकर भेजा हो उसके आंसू नहीं देखना है. अगर रोता हुआ सीएम चाहिए तो किसी को भी चुन लीजिएगा. लेकिन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाला और आपका मुस्तकबिल बनाने वाला सीएम चाहिए तो कांग्रेस चुनिएगा.
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, ''जिस सरकार को 2 करोड़ दिल्लीवासियों ने चुनकर भेजा है, उसे आंसुओं की जरूरत नहीं है. उसे हिम्मत की, दहाड़ और ताकत की जरूरत है, जो आपलोग हमें देंगे. हमारे मुख्यमंत्री ने 15 साल काम कराया है. हमने जो भी किया आपकी सेवा के लिए किया. अहंकार में कभी नहीं कहा कि हम आपके लिए ये कर रहे हैं.''
दिल्ली में 10 साल बाद अजीब सी हलचल- संदीप दीक्षित
उन्होंने ये भी कहा, ''दिल्ली में 10 साल के बाद एक अजीब सी हलचल मची है. दस साल पहले यहां की जनता ने कुछ मन बनाया था, जो भी कारण रहे होंगे. हम हमेशा ये मानते हैं कि जनता जनार्दन है. कभी-कभी किसी राजनीतिक गुट से जनता का वो संबंध टूट जाए तो कहती है कि आप हमारे नेता नहीं हो और कुछ समय के लिए विश्राम करो.''
पिछले 8-9 साल में लोगों के साथ छल किया गया- संदीप दीक्षित
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 महीने से बदलाव की आहट हमलोग सुनने लगे हैं. पूरी दिल्ली की जनता आज ये महसूस करने लगी है कि पिछले 8-9 साल में जिस तरीके का छल उनके साथ विकास में किया गया है, जिस तरह का धोखा उन्हें दिया गया है. ये शायद हिंदुस्तान में कहीं नहीं हुआ. दिल्ली को विकास, खूबसूरती और भाईचारे के लिए जाना जाता था लेकिन इन्होंने सत्यानाश कर दिया. दिल्ली वासियों की वो कराह सुनाई दे रही है, वो रोना सुनाई दे रहा है. यहीं से हमको बल मिला है.''
उन्होंने ये भी कहा कि यहां नेताओं की पूरी फेहरिस्त बैठी है, जो न सिर्फ कांग्रेस का नेतृत्व करते हैं बल्कि दिल्ली के इस चुनाव में हर कोने में मजबूती से पार्टी का परचम लहरा रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्होंने कांग्रेस के समय में दिल्ली का विकास करने में अहम भूमिका अदा की.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव: झुग्गी बस्ती से निकलेगा सत्ता का रास्ता? AAP-BJP पर कितना प्रभाव डालेगा 'जेजे' फैक्टर