Delhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station Delhi) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन के कुलियों से बातचीत की और उनकी चिंताओं और समस्याओं को जाना. बातचीत के दौरान राहुल गांधी न केवल कुलियों में ड्रेस (Porter Dress ) में दिखे, बल्कि कुलियों वाला बैज (Badge) भी लगाए हुए थे. उनके इस बैज को अब बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा फिल्म दीवार (Deewar) पहने गए बैज नंबर 786 से जोड़कर देखा जा रहा है. अब राहुल गांधी के बैज को भी इसी नंबर से जोड़कर देखा जाने लगा है. उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी ने आखिर खास नंबर का बैज ही क्यों लगाया? इस बात की चर्चा इसलिए भी है राहुल गांधी ने आज 756 नंबर का बिल्ला पहन रखा है.


13 साल पहले बिल्ला नंबर 786 को लेकर अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात 


बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 27 जून 2012 यानी 13 पहले अपने पोस्ट एक्स में फिल्म के ‘786’ दिन पूरे होने पर कहा था, ‘हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए बहुत पवित्र माने जाने वाले इस नंबर ने फिल्म ‘दीवार’ और ‘कुली’ में मेरी जान बचाई थी.’ फिल्म दीवार में 786 बिल्ला मेरी कोट में होने की वजह से मेरी जान बची थी, लेकिन फिल्म के अंत में बिल्ला गिर जाता है और मेरे द्वारा निभाये गए किरदार को गोली लगती है जिससे मौत हो जाती है. इससे आगे उन्होंने अपने ट्वीट अब पोस्ट एक्स में लिखा था कि पवित्र माने जाने नंबर (786) के साथ मेरी कई कहानियां जुड़ी हुई हैं. 786 का मतलब बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम होता है अर्थात अल्लाह के नाम जो कि बहुत दयालु और रहमदिल है. 



विदेशी दौरे पर भी अलग-अलग लोगों से मिल चुके हैं राहुल


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बात करने पहुंचे. उन्होंने कुलियों से विस्तार से बात की और उनके सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की. कांग्रेस नेता का दौरा कुछ महीनों बाद हो रहा है, जब कुछ कुलियों ने उनसे उनके मुद्दों को समझने और उनके उत्थान के लिए काम करने के लिए उनसे मिलने का आग्रह किया था. कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ महीनों में आम लोगों के बीच जाकर लोगों को चौंका दिया है. वह अमेरिका दौरे के दौरान भी एक ड्राइवर से मिले थे. इसके अलावा, राहुल गांधी ने भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था. 


UPSC उम्मीदवादों के साथ खा चुके हैं खाना


यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ उन्होंने बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके का दौरा किया था. वह छात्रों के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी पुरुष छात्रावास में भी गए थे और फिर उनके ट्रक ड्राइवरों की समस्‍याओं को समझने के लिए हरियाणा के मुरथल से अंबाला तक ट्रक में यात्रा की थी. गांधी ने धान की रोपाई के मौसम के दौरान कृषि भूमि का भी दौरा किया था और हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की थी. दिल्ली के करोल बाग इलाके में बाइक मैकेनिक की दुकानों का दौरा किया था, आसमान छूती कीमतों के बीच आजादपुर मंडी का दौरा किया था. अपने आवास पर दोपहर के भोजन पर सोनीपत के किसानों और सब्जी विक्रेता रामेश्वर को भी अलग से आमंत्रित किया था. हाल ही में उन्होंने लोगों से बातचीत करने के लिए लद्दाख, लेह और कारगिल क्षेत्र में मोटरसाइकिल यात्रा भी की.


यह भी पढ़ें:  Mohalla Clinic: एक्शन में सौरभ भारद्वाज, 7 मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स, कर्मचारी टर्मिनेट, मिली थी शिकायत