G20 Summit 2023: राहुल गांधी कांग्रेस में अंधकार का पर्याय, कपिल मिश्रा बोले- 'कांग्रेस का विलाप देश के लिए शगुन'
Kapil Mishra Reaction Rahul Gandhi: कपिल मिश्रा का कहना है कि G20 को लेकर जिस प्रकार राहुल गांधी और कुछ कांग्रेसी निरर्थक प्रलाप कर रहे हैं, वो देश की भावना के विपरीत है.
Delhi News: दिल्ली में जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) के बीच कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने हमला बोला है. उन्होंने अपने टीट में लिखा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के लिए नकारात्मकता और अंधकार का पर्याय बन चुके हैं. उनका रोना-ढोना अब देश के लिए शगुन साबित होने लगा है.
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज नकारात्मकता और अंधकार का पर्याय बन चुकी है. G20 को लेकर जिस प्रकार राहुल गांधी और कुछ कांग्रेसी निरर्थक प्रलाप कर रहे हैं, वो देश की भावना के विपरीत है. हर शुभ काम में रोना ही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. कांग्रेस का विलाप अब शगुन माना जाने लगा है.
PM का चाइना के दलालों को जवाब
दिल्ली बीजेपी नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि राहुल गांधी यूरोप में रो रहे थे कि चाइना के BRI के जवाब में भारत कुछ नहीं कर सकता. आज G20 के दौरान भारत मिडल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा चाइना के दलालों को मुंहतोड़ जवाब है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बता दिया है कि यह शताब्दी भारत की है. कांग्रेस को इस बात को समझने की जरूरत है कि भारत अब चुप नहीं बैठता.