Rahul Gandhi-Kanhaiya Kumar in Delhi Metro: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi )ने पार्टी प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर कर सबको चौंका दिया. मेट्रो में सफर के दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बातचीत की. उन्होंने यात्रियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. इस दौरान राहुल गांधी काफी खुश नजर आये. साथ ही मेट्रो में राहुल गांधी कन्हैया कुमार से खुलकर बातचीत करने भी नजर आये. 


राहुल गांधी ने मेट्रो सफर के बाद कही ये बात


यात्रियों से बातचीत और दिल्ली मेट्रो के सफर को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सभी से साझा की है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "दिल्ली मेट्रो  एक समय दिल्लीवासियों की जरूरत थी, फिर मेट्रो आदत बनी और अब लोगों को इससे मोहब्बत है. सभी के साथ आज इस छोटे से सफर में बहुत मजा आया. जनता की सहूलियत के लिए ऐसी सुविधाएं बनाने विकसित करने पर मुझे गर्व है. कांग्रेस इनकी रक्षा के लिए तत्पर है और नई सुविधाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."






दिल्ली की सातों सीटों पर वोटिंग कल


दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. शनिवार (25 मई) को दिल्ली के वोटर्स मतदान करेंगे. बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी उतारें हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आमदी पार्टी इस बात मिलकर चुनावी मैदान में हैं. 


गठबंधन के तहत आप ने दिल्ली की चार सीटों पर तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतरे हैं. उत्तर-पूर्व दिल्ली से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है. यहां पर कन्हैया कुमार को मुकाबला बीजेपी के सीटिंग एमपी मनोज तिवारी से है. इस बाद दिल्ली में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. 


दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलजों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जानें- जांच में क्या आया सामने?