Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Congress) के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely)ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी सोशल मीडिया पर जनता से सीधे जुड़ने को वाट्सएप्प चैनल लॉच किया. उन्होंने कहा​ कि राहुल के वाट्सएप्प चेनल लॉन्च करने वाला दिल्ली पहला राज्य बन गया. उन्होंने बताया कि अपने प्रिय नेता से इस चैनल से प्रतिदिन लोग जुड़ रहें और अभी तक 42 लाख से ज्यादा लोग जुड़े चुके है.


अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि राहुल जी के वाट्सएप्प चैनल लोगों को जोड़ने के लिए हमने बोर्ड लगाए हैं, जिसे स्कैन कर अथवा मैसेज द्वारा सभी सीधे चैनल से जुड़ सकते है. यह बोर्ड सभी प्रमुख लोगों को उपलब्ध कराऐंगे. ताकि आप अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों विशेषकर कांग्रेस के साथियों, आरडब्लूए, सामाजिक संस्थाओं और समाज के हर उस वर्ग के व्यक्ति को जोड़े जो कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी जी की सोच के साथ मिलकर देश का विकास चाहता है.


राहुल कर रहे BJP के झूठ का पर्दाफाश


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह के झूठ के पुलिंदे पेश कर बीजेपी और उनके सहयोगी सहित अन्य दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी बिना डरे देश में प्रमुखता से सच उजागर कर रहे है और झूठों का पर्दाफाश कर रहे हैं. चाहे उसके लिए उनको कुछ भी नुकसान उठाना पड़े. राहुल जी का चैनल उसका सबसे बड़ा माध्यम है, क्योंकि देश का हर व्यक्ति चाहे बड़ा हो या छोटा, सबके पास स्मार्ट फोन हैं और वह वाट्सएप्प से जुड़े हैं.


चैनल से जुड़ विचारधारा को दे मजबूती


अरविन्दर सिंह लवली ने जिला एवं ब्लाक अध्यक्षों सहित सभी कांग्रेसियों से अपील की है कि राहुल गांधी जी के वाट्सएप्प चैनल से सीधे जुड़ें. इस चैनल से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रोत्साहित करें. ऐसा करने से न केवल कांग्रेस पार्टी से लोग जुड़ेंगे बल्कि लोग सीधे राहुल गांधी जी से जुड़ेंगे और कांग्रेस की विचारधारा से भी जुड़ेंगे, जिससे कांग्रेस संगठन को दिल्ली में अधिक मजबूती मिलेगी.


Delhi Murder: गर्दन पर चाकू से 60 वार, सिर पर मारी लात, 16 साल के लड़के ने सबके सामने दिल दहलाने वाली..., गिरफ्तार


 


एबीपी लाइव