Delhi Ordinance Row: आप मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान, बोले- 'राहुल गांधी जब सत्ता में आएंगे तब अहंकारी हो जाएंगे'
Delhi Politics: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि, अगर आप नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का दावा करते हैं, तो कोई भी विपक्षी पार्टी प्यार मांगेगी तो आपको देना पड़ेगा.
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा देश की राजधानी में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अध्यादेश पर विपक्षी बैठक में कांग्रेस द्वारा चुप्पी साधे रहने से दिल्ली में राजनीति गरमा गई है. इस मसले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आप नेताओं ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि, आप नफरत के बाजार में मोहब्बत बांटने की बात करते हैं. क्योंकि अभी आप सत्ता में नहीं हैं, लेकिन जब आप सत्ता में होंगे तो अहंकारी हो जाएंगे तो क्या होगा?
'राहुल गांधी की मोहब्बत दिखनी भी चाहिए'
दरअसल, आप नेता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि,'मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार की बात करते हैं और कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है. इसलिए अगर राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' चला रहे हैं तो जो भी उनके पास आएगा वह प्यार खरीद सकता है. जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्यार फैलाती है तो यह करके भी दिखाना पड़ेगा. लोग आकलन कर रहे हैं कि, अभी प्यार दिखाने के लिए राहुल गांधी सत्ता में नहीं हैं. इसलिए उनमें अहंकार नहीं है, लेकिन जब वह सत्ता में होंगे तो अहंकारी हो जाएंगे तो क्या होगा? इसलिए उन्हें संतुलित होने की जरूरत है और दिखाना होगा कि वह प्यार फैला रहे हैं.'
#WATCH | "I always see that Rahul Gandhi talks about love and says that BJP spreads hate. So if Rahul Gandhi is running 'Mohabbat ki Dukan' then whosoever will come to him can buy that love. When he said that his party spread love then he has to show this also. Right now he… pic.twitter.com/XTDmQtTsOP
— ANI (@ANI) June 25, 2023
मंत्री सौरभ ने कांग्रेस को बोला था कॉपी कैट
दरअसल, कांग्रेस से समर्थन न मिलने के संकेत को भांपते हुए खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अध्यादेश केवल दिल्ली का मसला नहीं है, बल्कि यह गैर बीजेपी शासित राज्यों जुड़े होने के कारण एक राष्ट्रीय मसला है. कांग्रेस को यह तय करना होगा कि वो किसके साथ है. इसके बाद से दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने 27 मई को अजय माकन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि आप की सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय माकन बीजेपी के लिए बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 15 जून को एक बार फिर कांग्रेस पर आप का मैनिफेस्टो कॉपी करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: मनीष सिसोदिया जेल में हैं, आपको कैसा लग रहा है? जवाब में जानें क्या बोल गए कुमार विश्वास