Delhi Police Raid On PFI : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई इलाकों में धरने प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन और पुलिस को अंदेशा है कि धरना प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है. दिल्ली में दक्षिण पूर्वी दिल्ली में इस बाबत खासतौर एडवाइजरी जारी की गई है.


एडवाइजरी में कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय के आस पास के इलाकों में अगले 60 दिनों तक मशाल और कैंडल मार्च जैसे प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है. इन इलाकों में धारा 144 लागू कर करते हुए आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. वहीं दिल्ली पुलिस के इस एक्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रों को कड़ी चेतावनी दी है. 


Delhi Police Raids on PFI: दिल्ली के शाहीनबाग, रोहिणी में PFI के कई ठिकानों पर छापा, 30 लोग हिरासत में


Delhi Police Video: दिल्ली पुलिस ने शेयर किया दीप्ती शर्मा का मांकडिंग वाला वीडियो, रोड पर चलने वालों को दिया ये खास मैसेज