Railway Jobs: रेलवे ने NTPC पदों के लिए जारी किया दूसरा नोटिस, इन तारीखों पर हो सकती है CBT - 2 परीक्षा
Railway NTPC Jobs: रेलवे ने एनटीपीसी पदों के लिए दूसरे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT – 2) की संभावित तारीखें घोषित कर दी हैं. ये तारीखें केवल पे लेवल 4 और 6 के लिए हैं.
Railway Releases Notice For CBT 2 For NTPC Posts: इंडियन रेलवे (Indian Railway Recruitment) ने बहुत से एनटीपीसी पदों (NTPC Posts) पर भर्ती के लिए सेकेंड स्टेज के कंप्यूटर टेस्ट का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है. ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट श्रेणी के छात्रों के लिए नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (Railway NTPC Jobs) के इन पदों की दूसरी परीक्षा मई महीने में संभावित है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीबीटी वन पास कर ली है, उन्हें दूसरे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी टू में बैठना है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा दी जानकारी के अनुसार सीबीटी वन में पे लेवल 4 और 6 पर चुने गए कैंडिडेट्स का एग्जाम 9 और 10 मई 2022 के दिन आयोजित किया जा सकता है.
इस पे लेवल की परीक्षा तारीखें बाद में होंगी घोषित –
ये भी जान लें कि पे लेवल 2, 3 और 5 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. हालांकि ऊपर बताई गई तारीखें भी संभावित हैं जिनमें बदलाव संभव है. पहले फेज की सीबीटी का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच सात चरणों में हुआ था. सीबीटी-1 का रिजल्ट इस साल 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित किया गया था.
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा -
गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाले उम्मीदवारों के विरोध को देखते हुए, रेलवे ने उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया पर ताजा अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखने की सलाह दी है.
क्या कहना है रेलवे का -
रेलवे ने कहा, ‘‘कृपया अनधिकृत स्रोतों से गुमराह न हों. उन दलालों से सावधान रहें जो अवैध विचार पर नौकरियों के लिए नियुक्ति के फर्जी वादे के साथ उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. आरआरबी चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) से होते हैं और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होती है. ’’
यह भी पढ़ें: