Railway News: दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, जानिए- रूट और टाइमिंग
Delhi: रेलवे द्वारा 4 मई से 7 मई के बीच में नई दिल्ली से कटरा के बीच में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04073 नई दिल्ली से कटरा के लिए है.
Delhi-Vaishno Devi Special Train: गर्मियों की छुट्टी में लोग भारी संख्या में दिल्ली व अन्य राज्यों से मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान अलग-अलग राज्यों व दिल्ली से जाने वाली कटरा के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इंडियन रेलवे द्वारा 4 मई से 7 मई के बीच में नई दिल्ली से कटरा के बीच में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04073 नई दिल्ली से कटरा के लिए है. जबकि कटरा से नई दिल्ली वापसी के लिए 04074 संख्या वाली गाड़ी रवाना होगी. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से कटरा के बीच 4 से 7 मई तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वहीं भारी संख्या में दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से लोग कटरा स्थित मां वैष्णो देवी धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नई दिल्ली से कटरा के लिए चलने वाली गाड़ी 04073 नई दिल्ली स्टेशन से रात 11:15 बजे चलेगी. जबकि अगले दिन सुबह 11:25 पर कटरा स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और भीड़भाड़ से निजात के साथ मां वैष्णो देवी धाम के लिए यात्री सफर को सुविधा पूर्वक पूरा कर सकेंगे. नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली और वापसी गाड़ी 04077/04078 रास्ते में 10 स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली के बाद सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मु तवी और उधमपुर स्टेशन पर रुकेगी.
ट्रेनों को फिर से किया जाएगा बहाल
एनसीआर से दिल्ली के लिए चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें जिन्हें दिसंबर में कोहरे और ठंड के चलते रद्द कर दिया गया था. अब उन्हें भी जल्द ही शुरू किया जा सकता है. नियमित तौर पर रोजगार, मेडिकल सुविधाओं व अन्य आवश्यक कामकाज के लिए आने वाले यात्रियों को इससे राहत मिलेगी. इसके अलावा उत्तर भारत के लिए भी चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Digital Health Account: दिल्ली AIIMS की नई पहल, एक क्लिक पर मिलेगा मरीजों की बीमारी का पूरा 'रिकॉर्ड'