Railway General Ticket News: त्योहारों के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Railway Station) से जाने वाले यात्रियों को संख्या में काफी इजाफा हो जाता है. ऐसे में टिकट कॉउंटरो पर भीड़ भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसके बावजूद होली के त्योहार पर जनरल टिकट (General Ticket) के आधे दर्जन काउंटर्स को बंद कर दिया गया है. इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूरी व्यवस्था चरमराई नजर आ रही है.
दरअसल, राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर दिन लाखों लोगों का आना-जाना होता है. आम दिनों में भी यहां से हर दिन हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचते हैं. ऐसे में जनरल टिकट के आधे दर्जन काउंटर्स को बंद करने से लोगों की भारी नाराजगी सामने आ रही है.
टिकटों के लिए हो रही मारामारी
हैरानी की बात है कि इस त्योहार के मौके पर संभावित भीड़ को देखते हुए भी रेल्वे प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था करना तो दूर, जो कार्यरत टिकट काउंटर हैं, उनमें से भी 6 को बंद कर दिया गया है. लोग टिकट लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं, लेकिन न तो बंद कॉउंटरों को चालू किया जा रहा है और न ही इसके बारे में कोई भी आधिकारिक बयान देने के लिए तैयार है.
जेनरल टिकट काउंटर पर बढ़ी भीड़
गौरतलब है कि होली के मौके पर पूर्वांचल के राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसके लिए पहले से ही आरक्षित टिकट अनुपलब्ध बताए जा रहे हैं. ऐसे में होली पर अपने घर को जाने वाले लोग जेनरल टिकट ले कर कैसे भी यात्रा कर अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं. लेकिन, जेनरल टिकट काउंटर संख्या 15 से 21 के बंद रहने की वजह से बाकी कॉउंटरों पर अतिरिक्त भीड़ लगने की वजह से लोगों को जेनरल टिकट लेने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आधे दर्जन जनरल काउंटर बंद
यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों ने बताया कि उन्हें बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. होली के लिए घर जाने वालों को बेहतर सुविधा देने की बात करने वाले रेलवे की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. आलम यह है कि बिहार, गोरखपुर समेत अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी कतार से गुजरना पड़ रहा है. इसका कारण है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर जनरल टिकट के लगभग 6 काउंटर बंद हैं, जिससे यात्री काफी परेशानी काफी बढ़ गई है.
घंटों खड़े रहने के बाद मिल पा रही है टिकट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार के पटना की यात्रा करने वाले यात्री संतोष कुमार ने abp live की टीम को बताया कि वह पिछले 1 घंटे से लाइन में लगे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें टिकट मिल पाई है. रेलवे की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और न ही कोई सुरक्षाकर्मी रेलवे स्टेशन पर तैनात है. टिकट की जंग जीते यात्रियों को ट्रेनों के देर से चलने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.
काउंटर खुले होते तो यात्रियों को नहीं होती परेशानी
ABP live से बिहार के आरा के रहने वाले आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें भी टिकट के लिए घंटों लाईन में खड़ा रहना पड़ा. वो आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यहां पर आए थे. उनकी ट्रेन भी कई घंटे लेट चल रही है. कई काउंटर बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह काउंटर खुले होते तो इतनी भीड़ स्टेशन पर न होती और टिकट भी लोगों को आसानी से मिल जाती.
ये भी पढ़ेंः Delhi Ashram Flyover Inauguration Live: आश्रम फ्लाईओवर का आज होगा उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर वालों को जाम से मिलेगी राहत