Navratri 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नवरात्रि के मौके पर व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन के भीतर शुद्ध फलाहार उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए यात्रियों को चार अंकों के एक नंबर पर फोन करना हो या फिर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की एक वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.
रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1323 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप www.ecatering.irctc.co.in पर भी बुकिंग कर सकती हैं. वहीं Food on Track ऐप पर भी बुकिंग कर सकते हैं.
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे ने इस बाबत एक ट्वीट में कहा- नवरात्रि के शुभ अवसर पर यात्रियों के लिए भारतीय रेल की तरफ से उपहार! व्रत रखने वाले यात्री 1323 पर कॉल करके या http://ecatering.irctc.com पर शुद्ध और सात्विक आहार बुकिंग कर सकते हैं. “Food on Track” ऐप के जरिए भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
क्या है मेनू?
ecatering वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों को 'साबुदाना टिक्की' और 'आलू चाप' के साथ ही'पनीर मखमली परांठे' और 'दही के साथ साबूदाना खिचड़ी' और नवरात्रि की विशेष मिठाई 'साबुदाना खीर' मिल सकती है.
आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग ने वेबसाइट पर नवरात्रि स्पेशल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नवरात्रि व्रत के लिए बनने वाले भोजन में प्याज, लहसुन, अंडे, मांस, या कोई अन्य खाद्य सामग्री नहीं होगी जो इस दौरान इस्तेमाल ना की जाती हो.
हिंदू कैलेंडर के अनसार चार नवरात्रि में से पहला चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा. इन 9 दिनों में देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं.
यह भी पढ़ें: