Delhi Air Pollution: दिल्ली में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. डीएनडी के कुछ इलाकों में तो ठीक से सड़कें भी दिखाई नहीं दे रही थी. इस बीच मौसम विभाग ने साल की समाप्ति से पहले रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई है. 


मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को मध्यम कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साल 2024 की समाप्ति से पहले दिल्ली में 23, 26 और 27 दिसंबर को बारिश की बारिश की संभावना है. महीने के अंत तक अधिकतम तापमान में कमी के संकेत हैं. 






अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 64 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. 


इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक


दिल्ली रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक रविवार सुबह प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया. इंद्रलोक में एक्यूआई 447, लोनी 442, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 428, निजमुद्दीन 416, द्वारका में 412, और अशोक विहार में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया. इसके अलावा, अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. 


दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया था.


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.


बाबा साहेब को लेकर गृह मंत्री के बयान पर नहीं थम रहा सियासी बवाल, दिल्ली में कांग्रेस चलाएगी अभियान