Delhi Weather Update: दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 से 21 मार्च के बीच दिल्ली में बारिश हो सकती है.
वहीं 16 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं बारिश की वजह से 21 मार्च तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज हो सकता है.
मंगलवार को इतना दर्ज हुआ था तापमान
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक था. हवा में नमी का स्तर 33 से 83 प्रतिशत तक रहा. राजधानी की सबसे गर्म जगहों में रिज का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री, फरीदाबाद का 34.3 डिग्री, नजफगढ़ का 34.5 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 35.1 डिग्री रहा. वहीं पीतमपुरा का न्यूनतम तापमान बढ़कर 22 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 21.6 डिग्री पर पहुंच गया था.
खराब श्रेणी में रहा दिल्ली का एक्यूआई
दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 213 दर्ज किया गया, जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 27 प्रतिशत दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity: दिल्ली में इस बार टूट सकते हैं बिजली की डिमांड के सारे रिकॉर्ड, केजरीवाल सरकार ने दिए ये निर्देश