Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. हालांकि अब गुरुवार को दोपहर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. इस बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरवाट देखने को मिली है. दिल्ली-एनसीआर में आज गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे हल्की बारिश हुई. जिससे लोगों को उमसती हुई गर्मी से कुछ राहत मिली है.    


दिल्ली में कई दिनों से उमस भरी गर्मी थी और इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसी बीच गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने लोगों को इस गर्मी से निजात दी है.राजधानी में गुरुवार को सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत रहा. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.’’


Delhi Police: जनता से कैसे पेश आएं? अपने 35 हजार जावनों को ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस, CP अस्थाना ने किया ऐलान


केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग, 10 लोगों को बचाया गया