Rain in Delhi: दिल्ली में आज शाम हो सकती है हल्की बारिश, प्रदूषण से मिल सकती है थोड़ी राहत
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आज शाम तक हल्की बारिश हो सकती है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम तक दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
Light Rain in Delhi Today: नई दिल्ली में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. बादल के साथ साथ आज दिल्ली में धुंध भी रहेगी. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आज शाम तक हल्की बारिश हो सकती है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम तक दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में बारिश के बाद और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. अगर दिल्ली में आज शाम बारिश होती है तो इससे लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.
राजधानी में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने जीना मुश्किल कर दिया है. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडक्स अभी बहुत खराब के श्रेणी में है. आज सुबह दिल्ली के सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के हर घंटे के रिपोर्ट के अनुसार सुबह सात बते दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 349 पर था. वहीं बुधवार को दिल्ली में AQI 363 तक पहुंच गया था.
दिल्ली-एनसीआर का आज का तापमान
बता दें कि दिल्ली में आज मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में आज मिनिमम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.0 रहने का पूर्वानुमान है. वहीं सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने के साथ आसमान साफ हो जाएगा. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज मिनिमम तापमान 9.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें: