Delhi News: हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है, लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस के जश्न खलल पड़ने की संभावना है. दरअसल, आज और कल राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बेहद हल्की बारिश (Delhi rain) हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इस बार लोग पतंग उड़ाने का मजा भी ठीक से नहीं ले पाएंगे.


भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन उमस भरा मौसम रहा. हवा में नमी का स्तर 57 से 74 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.


गरज के साथ बारिश की आशंका 


भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक सोमवार को एक-दो स्थान पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में शाम के समय में बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, वेस्ट यूपी, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड सहित अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाके पर मौजूद है. इसके असर से निचले क्षोभमंडल स्तर में एक ट्रफ बना हुआ है. यही वजह है कि दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Riots: अदालत ने आरोपों को माना सही, पुलिस को दिया 4 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का आदेश