(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, बढ़ेगी ठंड?
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.
Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने आज से 03 फरवरी तक बारिश की चेतावनी जारी की थी. हल्की बारिश से कोहरा छटने के आसार अनुमान अनुसार नज़र आ रहे हैं. दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में घने कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन इस दौरान ठंड का असर कम नहीं होगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर ही टिका रहेगा.
आज पालम और सफदरजंग पर 50 मीटर की विजिबिलिटी तो वहीं दिल्ली के कई इलाकों में ज़ीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. दिल्ली में इस महीने 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 वर्षों में सबसे कम है. मंगलवार तक के आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में औसत न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 13 वर्षों में दूसरी बार सबसे कम रहा.
आज बारिश का जताया था अनुमान
इससे पहले मौसम कार्यालय ने आज अधिकांश स्थानों पर घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया था. दिल्ली में आज को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आंकड़ों के मुताबिक, एक से 30 जनवरी के दौरान दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 13 वर्षों में सबसे कम है. जनवरी 2012 में पूरे महीने का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.7 डिग्री सेल्सियस और 7.5 डिग्री रहा था जबकि जनवरी 2013 में यह क्रमश 19 डिग्री और 6.1 डिग्री दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: दिल्ली से देवघर जाने वाली IndiGo की फ्लाइट कैंसिल, पैसेंजर्स ने की जमकर नारेबाजी