Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की आर्थिक राजधानी के नाम से चर्चित गुड़गांव लोकसभा सीट दिल्ली के निकट होने चलते काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबाल है. इस सीट पर मुस्लिम और यादव मतदाता प्रत्याशी की जीत तय करते हैं. गुड़गांव से कांग्रेस प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी इस क्षेत्र में पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
इसके बावजूद माना यह जा रहा है कि राज बब्बर मुस्लिम वोट के दम पर राव साब की रोटी पलट देंगे. बता दें कि हरियाणा की राजनीति में बदलाव को स्थानीय बोली में रोटी पलटना कहते हैं.
हरियाणा की आर्थिक राजधानी है गुरुग्राम
राजनीति के लिहाज से भी गुरुग्राम हॉट सीट रहा है. चाहे लोकसभा हो या विधानसभा, केंद्र में सत्ताधारी पार्टी अपना सांसद व विधायक बनाने के लिए इस सीट पर पूरा जोर लगा देती है. पिछले 20 साल से ऐसा हो भी रहा है. गुरुग्राम लोकसभा हर राजनीतिक दल के लिए हॉट सीट है.
इनके हाथ में है हार-जीत का मैजिक
मुस्लिम और यादव बाहुल्य इस सीट पर इन दोनों समुदायों के वोट ही प्रत्याशी की हार-जीत तय करते हैं. गुरुग्राम लोकसभा एक ऐसी सीट है, जिस पर एक ही नेता राव इंद्रजीत का एक छत्र राज चला आ रहा है. चाहे वह किसी भी दल में क्यों न हों.
2004-2009 को छोड़ दें तो राव इंद्रजीत सिंह यहां से पांच बार से लोकसभा चुनाव जीत दर्ज कर रहे हैं. वर्ष 1998-1999 व 2004-2009 में गुरुग्राम क्षेत्र महेंद्रगढ़ लोकसभा का हिस्सा होता था. 2009 में परिसीमन के बाद फिर से गुरुग्राम लोकसभा अस्तित्व में आई थी.
मोदी के नाम पर वोट मांग रहे इंद्रजीत
गुरुग्राम सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहता है. अभी तक दोनों दलों से एक ही उम्मीदवार मजबूत रहा है. गुरुग्राम लोकसभा में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखा जाए तो बीजेपी प्रत्याशी तीसरी बार मोदी सरकार को लाने के नाम को ज्यादा भुना रहे हैं.
पंजाबी, मुस्लिम वोटर्स से राज बब्बर को आस
कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर भी पांच बार (तीन बार लोकसभा, दो बार राज्यसभा) के सांसद हैं. हालांकि, उनकी राजनीति कर्मभूमि उत्तर प्रदेश रही है. पहली बार कांग्रेस ने उन्हें उत्तर प्रदेश से बाहर हरियाणा के गुरुग्राम से टिकट दी है. गुरुग्राम पहुंचते ही उन्होंने ताबड़तोड़ जनसभाएं करनी शुरू कर दीं. पंजाबी होने के नाते वे तुरंत ही पंजाबियों से भी घुल-मिल गए. मुस्लिम वोट बैंक वैसे तो ज्यादातर कांग्रेस के साथ ही रहता है. राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर मुस्लिम हैं. उनके नाम से भी मुस्लिम वोटर राज बब्बर से जुड़ेंगे.
2019 लोकसभा चुनाव परिणाम
राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी (8,81,546)
कैप्टन अजय सिंह यादव, कांग्रेस (4,95,290)
रईस अहमद, बहुजन समाज पार्टी (26,756)
2019 में कुल मतदाता
पुरुष 10,54,683
महिलाएं 9,36,018
कुल वोट 19,90,711
2024 में कुल मतदाता
पुरुष 13,61,483
महिलाएं 12,11,802
गुरुग्राम ऐसा शहर है, जहां पर केंद्र सरकार के कई कार्यालय संचालित हैं. रक्षा क्षेत्र में गुरुग्राम से ही एक हजार मील दूर समुद्र तट पर नजर रखने के लिए वायु सेना स्थल पर सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र है. नौसेना ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की पुनरावृत्ति से बचाव के लिए इस सेंटर को स्थापित किया था. भारत का आधार डाटा सेंटर भी गुरुग्राम के मानेसर में ही है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)