Delhi News: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के घर पर ईडी (ED) ने छापा मारा है. छापेमारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश की सभी संस्थाओं को एक मजाक का पात्र बना दिया है. हर तरीके से बीजेपी हताश है और उन्हें लग रहा है कि जनता का विश्वास उन पर से कम हो रहा है, इसलिए इस तरह की कार्रवाई चल रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश के सभी संस्थाओं का मजाक बना दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब तो लोगों को हैरानी भी नहीं होती है. अब तो लोग पहले ही कह देते हैं कि राजस्थान में चुनाव है तो बीजेपी ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव है तो ईडी वहां के विरोधी पार्टियों के घर पर छापा मारेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हैं, तो जहां चुनाव हैं, वहां ईडी छापा मारेगी.
'बीजेपी विरोधियों को गिराना चाहती है'
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि बीजेपी किसी भी तरीके से अपने विरोधियों को गिराना चाहती है. उन्हें बैकफुट पर लाने के लिए, डराने के लिए, गिराने के लिए ये सभी कार्रवाइयां चल रही हैं. बता दें कि गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी की टीम पहुंची. दरअसल गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर हो रही इस कार्रवाई के पीछे की वजह राजस्थान का पेपर लीक मामला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली एम्स में अब कांच की बोतल में मिलेगा पानी, सेंट्रल कैफेटिरया में होगा बॉटलिंग का काम