Rajasthan Political Crisis : राजस्थान में कांग्रेस की आपसी खींचतान पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान के घटनाक्रम से एक बार फिर यह साफ हो गया है कांग्रेस अपनी आखिरी सांस ले रही है. कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर है. बहुत जल्द अपना दम तोड़ सकती है. उन्होंने कहा कि एक सेल्फ डिस्ट्रक्शन मोड में कांग्रेस हर राज्य में पूरी तरीके से बिखर गई है. पंजाब से लेकर राजस्थान तक हर जगह कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ो अभियान चला रहे हैं.
राघव चड्ढा ने दावा किया कि बीजेपी का मुकाबला करने की क्षमता आज कांग्रेस में नहीं है. एक वैक्यूम बन गया है जिसे आम अदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल भर रहे हैं. राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी बीजेपी का स्वाभाविक विकल्प बनेगी. 2024 चुनाव के सदंर्भ में चड्ढा ने कहा कि अगला आम चुनाव, आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी, अरविंद केजरीवाल बनाम मोदी होने वाला है
AAP नेता ने कांग्रेस को सुझाव देने के सवाल पर कहा कि "मैं नाम लेकर कोई सुझाव नहीं देना चाहूंगा. राहुल गांधी को छोड़कर किसी युवा नेता को कांग्रेस ने आगे नहीं बढ़ने दिया. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो पार्टी ही युवाओं की है. जहां मुझ जैसे 30- 32 साल के युवाओं को पार्टी के राज्यसभा में बड़े बड़े मौके दे रही है.
कैसे शुरू हुई राजस्थान में खींचतान?
उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने से रोकती है ताकि उनका सिर्फ एक युवा आगे बढ़ सके. इससे पहले चड्ढा ने रविवार शाम कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था- 'कांग्रेस ख़त्म है…केजरीवाल विकल्प है.'
दीगर है कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के बीच राजस्थान में एक बार फिर सीएम पद की लड़ाई शुरु हो गई है. गहलोत समर्थित विधायकों ने जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों से मिलने से इनकार कर दिया तो वहीं कई 80 के करीब विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. विधायकों का कहना है कि 19 अक्टूबर के बाद राजस्थान के सीएम का फैसला हो. वहीं सचिन पायलट को सीएम बना बनाया जाए. इसके