Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बरकरार है. पिछले 24 घंटों में यहां 9711 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं नौ लोगों की इससे मौत हुई है. हालांकि 7056 मरीज इससे ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 69,388 हो गई है.
किस जिले में हुईं कितनी मौतें
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से जयपुर और जोधपुर में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि अजमेर, अलवर, बीकानेर, दौसा, करौली में एक—एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है. इसी के साथ इस साल राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है.
किस जिले में मिले कितने केस
अगर जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के जयपुर में 2358, जोधपुर में 801, उदयपुर में 677, पाली में 569, अलवर में 568, कोटा में 563, भरतपुर में 536, हनुमानगढ़ में 426, चित्तौड़गढ़ में 380, बीकानेर में 358, अजमेर में 270, बाड़मेर में 239, चूरू में 252, सवाईमाधोपुर में 205, सीकर में 204 केस मिले हैं.
यहां मिले इतने मरीज
इसके अलावा जैसलमेर में 117, धौलपुर में 115, बारां में 101, भीलवाड़ा में 90, झालावाड़ में 94, बूंदी में 53, दौसा में 85, श्रीगंगानगर में 84, डूंगरपुर में 47, जालौर में 25, बांसवाड़ा में 9, झुंझुनूं में 38, करौली में 17, नागौर में 85, प्रतापगढ़ में 125, राजसमंद में 31, सिरोही में 68, टोंक में 121 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: वागड़ के प्रयाग बेणेश्वर धाम में कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब