राजस्थान में दोहरे हत्याकांड का भगोड़ा दिल्ली से गिरफ्तार, 2017 से पुलिस को दे रहा था चकमा
Delhi News: खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी. पुलिस की मौजूदगी को देखकर बदमाश भागने लगा. दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

Delhi Crime News: राजस्थान में दोहरे हत्याकांड के भगोड़े अपराधी पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसा है. दिल्ली में क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज टीम ने दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी की पहचान 40 वर्षीय जोगिंदर के तौर पर हुई है. राजस्थान में जोगिंदर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का वांटेड अपराधी था. भरतपुर की उच्चैन पुलिस ने जोगिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
खुफिया जानकारी पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को दिल्ली में मोहन गार्डन स्थित गगन भारती कॉन्वेंट स्कूल के पास से पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को जोगिंदर के दिल्ली आने की जानकारी मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि शाम 04:00 बजे से 05:00 बजे के बीच जोगिंदर दिखाई देगा. सूचना पर पुलिस ने जोगिंदर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. जोगिंदर के ठिकाने की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर ने बदमाश की पहचान कर दी. पुलिस की मौजदूगी को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की. गगन भारती कॉन्वेंट स्कूल के पास से जोगिंदर को पुलिस ने पकड़ लिया. हिरासत में लिए जाने के बाद बदमाश से मौके पर पूछताछ की गई. उसने उत्तम नगर के मोहन गार्डन में रहने की बात बताई. पृष्ठभूमि जांचने पर पता चला कि जोगिंदर 2017 से दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस को चकमा दे रहा था.
दिल्ली पुलिस ने भगोड़े पर कसा शिकंजा
जोगिंदर को आधिकारिक रूप से सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जोगिंदर ने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश लगातार चकमा दे रहा था. जोगिंदर की गिरफ्तारी से राजस्थान में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है. दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- रेलवे में नौकरी के नाम पर एक करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
