Rajasthan School Re-open: देश की तरह राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से जन-जीवन सामान्य होने लगा है. इसी को देखते हुए राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा रहे स्कूल-कालेज को 15 नवंबर से 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे.


राज्य सरकार के द्वारा जारी एक गृह विभाग के आदेश के अनुसार, कोविड मामलों में गिरावट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है.


गृह विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य के सभी कोचिंग संस्थान भी 15 नवंबर से अपने शैक्षणिक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक की अनिवार्य आवश्यकता के साथ 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन कर सकेंगे.


आपको बता दें कि राजस्थान में 20 सितंबर से कक्षा 6ठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए राज्य के सरकारी और निजी स्कूल खोल दिए गए थे. उससे पहले 1 सितंबर से राज्य में 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोले गए थे. इससे पहले कई राज्य भी पूरी तरह से स्कूल-कॉलेज खोल चुके हैं.  दूसरी तरफ राजस्थान में सोमवार को चार कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 42 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Yamuna River Water Pollution: दिल्ली में प्रदूषण और छठ पर राजनीति तेज, बीजेपी ने पूछा- कालिंदी कुंज आते-आते क्यों गंदी हो जाती है यमुना?


Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, सांस लेना आज भी खतरनाक, मौसम रहेगा साफ