UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम 30 मई को घोषित कर दिए गए. इसमें 685 उम्मीदवारों को सफलता मिली है, जिनको केंद्रीय सेवा की विभिन्न नौकरियां मिलेंगी. इसमें कोई अपनी सफलता की कहानी बयां कर रहा है तो को कोई असफलता की, लेकिन सफलता और असफलता के बीच के भी कई यूपीएससी उम्मीदवार हैं जो सफलता के मुहाने पर पहुंच कर भी इसका स्वाद नहीं चख पाए. ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं रजत संब्याल.
11 नंबरों से पास नहीं कर सके परीक्षा
रजत संब्याल का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें रजत ने जानकारी दी कि वो यूपीएससी की परीक्षा महज 11 नंबरों से पास नहीं कर सके. रजत संब्याल ने अपने ट्वीट में कहा कि यूपीएससी में यह उनका छठा प्रयास था, लेकिन वह अपने कम स्कोर के कारण सफल नहीं हो सके." साक्षात्कार में अपनी मार्कशीट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि "10 साल की मेहनत खत्म हो गई. अब तक के छह प्रयासों में से 3 बार प्रीलिम्स में फेल और दो बार मेन्स पास नहीं कर सका. अपने आखिरी प्रयास में, कल साक्षात्कार में कम अंक के कारण मैं हार गया. मैं 11 अंकों से चूक गया. मैं अब भी उठूंगा."
ट्वीट कर शेयर की मार्कशीट
उनके द्वारा पोस्ट की गई मार्कशीट के अनुसार, उन्होंने पेपर 1 में 112, पेपर 2 में 84, पेपर 3 में 110, पेपर 4 में 87, पेपर 5 में 93, पेपर 6 में 169, पेपर 7 में 138 अंक हासिल किए हैं. जबकि रिटन में 793 अंक मिले, पर्सनैलिटी टेस्ट में 149 अंक हासिल किए. इस तरह से उन्होंने टोटल 942 अंक हासिल किए. अब ट्विटर पर रजत के ट्वीट पर कई लोग उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. लोगों ने उन्हें मजबूत बनने और अपने सपने को न छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. गौरतलब है कि इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में टॉप किया है. अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरी रैंक हासिल की है.