Rajendra Nagar By Poll: राजेंद्र नगर से 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, बीजेपी उम्मीदवार करोड़पति तो AAP प्रत्याशी के पास नहीं अपना घर
राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए आप, बीजेपी, कांग्रेस सहित 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. इस उपचुनाव के लिए कुल 32 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. स्क्रूटनी के बाद 8 जून को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी.
Rajendra Nagar By Poll: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई. इस उपचुनाव के लिए कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. राजेंद्र नगर सीट के लिए 20 उम्मीदवारों ने कुल 32 नामांकन पत्र दाखिल किए, इसमें से कई उम्मीदवारों ने एक से अधिक पर्चा दाखिल किया. हालांकि स्क्रूटनी के बाद यह बाकी पर्चे निरस्त किए जाएंगे, जहां तीन प्रमुख दल बीजेपी, आप और कांग्रेस उम्मीदवार ने रोड़ शो के बाद नामांकन किया तो वहीं कई स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी पर्चा दाखिल किया.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के राजेश भाटिया, आप के दुर्गेश पाठक और कांग्रेस की तरफ से प्रेमलता ने नामांकन किया. दिल्ली मुख्य निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार सात नामांकन निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए हैं. हालांकि इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और आप को बीच दिखाई दे रहा है.
Rajinder Nagar Bypoll: उम्मीदवारों के नाम को लेकर BJP में मंथन, जानें क्या है कार्यकर्ताओं की मांग
आप प्रत्याशी के बाद सबसे कम संपत्ति
नामांकन के लिए दाखिल हलफनामों के अनुसार बीजेपी, कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों में बीजेपी उम्मीदवार राजेश भाटिया सबसे अमीर हैं तो आप प्रत्याशी के पास सबसे कम संपत्ति है. इस हलफनामें में राजेश भाटिया ने 2,08,85,777 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता की चल संपत्ति 6,94,970.95 रुपये और आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 6,77,980.11 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है.
इसके साथ ही आप उम्मीदवार के पास ना तो कोई घर ना ही कोई कार है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार का फेसबुक पर अकाउंट है, इसकी जानकारी उन्होंने नामांकन में दाखिल अपने हलफनामे में दी है. 23 जून को इस सीट पर मतगणना होगी और 26 जून को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.