Rajendra Nagar Bypolls: राजेंद्र नगर उपचुनाव पर हैं बीजेपी की नज़रें, लेकिन सामने खड़ी हुई यह समस्या
Delhi Election 2022: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. बीजेपी के सामने इस सीट पर नई समस्या खड़ी हो गई है.
Delhi Election: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने जा रहा है. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस से ही बीजेपी ने रांजेंद्र नगर में अपना कैंपेन की शुरुआत की. इस दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया था. लेकिन बीजेपी का प्रचार अभियान अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ा पाया है.
पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद 'आप' के राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव की चर्चा शुरू हो गई. पिछले महीने बीजेपी ने अपने विधायक अजय महावर को उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारी और निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले नगरपालिका वाडरें के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया.
सूत्रों ने कहा कि तैयारी पर चर्चा के लिए बीजेपी बुलाई गई बैठक मात्र दिखावा ही रही. बैठक में गिनती के ही कार्यकता नजर आए. पार्टी के सूत्रों ने बताया, "पहली बैठक में एक तिहाई से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इसके बाद होने वाली बैठकों में कार्यकर्ताओं की संख्या घटती चली गई."
इस वजह से नहीं है उत्साह
पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई न देने का मुख्य कारण उम्मीदवारों का न होना है. प्रत्याशी घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में जोश उमड़ पड़ेगा. प्रत्याशी न होने से कार्यकर्ता कम रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन प्रत्याशी की घोषणा के बाद कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
दिल्ली भाजपा नेतृत्व ने दावा किया कि उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है और कार्यकर्ता हर मतदाता तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. हम चाय पर पांच से सात लोगों की एक छोटी बैठक कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली और राजेंद्र नगर के विकास के एजेंडे और विजन के बारे में समझा रहे हैं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया, "हमने उम्मीदवार की घोषणा से पहले सभी मतदाताओं तक पहुंचने की योजना बनाई है."
खुराना ने यह भी बताया कि पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार की विफलता को तथ्यों के साथ उजागर करने के लिए एक रिपोर्ट भी तैयार की है.
Delhi News: दिल्ली में बढ़ सकता है पानी का संकट, जानें क्या है इसके पीछे की वजह