Rajinder Nagar Election: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7:00 बजे 11:00 बजे तक 14.85 फीसदी मतदान हो चुका है. हालांकि इससे पहले मतदान की गति काफी धीमी रही. सुबह 9:00 बजे तक केवल 5.30 फीसदी ही मतदान हुआ लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे-वैसे मतदाता मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन पर पहुंच रहे हैं.


गौतम गंभीर, राघव चड्ढा ने डाला वोट


चुनाव आयोग ने 21 मतदान केंद्रों परर 190 पोलिंग बूथ बनाए हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है. वहीं सुबह-सुबह कई वीआईपी वोटर अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. AAP नेता व पूर्व विधायक राघव चड्ढा ने भी अपना वोट डाला.  बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेश भाटिया ने भी अपना वोट डाला, उन्होंने कहा कि इलाके में बिजली और पानी की समस्या है. कई घंटों तक बिजली नहीं आती है. पीने के पानी के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ता है केवल 15 मिनट तक पानी आता है. सरकार हर मुद्दे पर विफल है लोगों से अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान जरूर करें.


चड्ढा बोले राजेंद्र नगरवासी हमें फिर मौका देंगे
राघव चड्ढा ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि यहां के लोगों ने मुझे 2 साल तक सेवा करने का मौका दिया मुझे विश्वास है कि आगे भी राजेंद्र नगर के लोग बीते 7 सालों में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे व्यक्ति को मौका देंगे, जो उस काम की रफ्तार को कम नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि आज वर्किंग डे है लेकिन फिर भी मैं राजेंद्र नगर विधानसभा के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि भारी से भारी तादाद में अपने घरों से निकलकर वोट जरूर डालें. वोट डालना केवल आपका अधिकार नहीं बल्कि आपकी जिम्मेदारी है.


सीएम केजरीवाल ने जनता से की वोड डालने की अपील
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजेंद्र नगर लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली राजेंद्र नगर विधानसभा और पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, दोनों ही इलाकों की जनता से अपील है कि इस चुनाव में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए वोट जरूर डालें.  


5 बजे  के बाद कोरोना पॉजिटिव कर सकेंगे मतदान
 राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में शाम 5:00 बजे के बाद कोरोना संक्रमित मतदाता भी अपना फोटो डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जा सकते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा पीपीई किट का इंतजाम किया गया है. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में करीब 80 ऐसे मतदाता हैं जो कोरोना संक्रमित है. ऐसे में ऐसे मतदाता शाम 5:00 बजे के बाद अपना वोट डाल सकते हैं इसके लिए पोलिंग स्टेशंस पर पीपीई किट उपलब्ध कराई गई हैं.


यह भी पढ़ें:


NDMC की बैठक में चार महीने से नहीं गए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, अब पेश हुआ ये प्रस्ताव


Delhi News: तिहाड़ समेत दिल्ली की तीन जेलों में नहीं समा रहे कैदी, अब नरेला में बनेगी की चौथी बड़ी जेल